सुपौल। बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में सोमवार को प्रखंड स्तरीय मसाल कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अच्युतानंद, अंचलाधिकारी धीरज कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव, डॉ उपेंद्र कुमार एवं सूर्यनारायण यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता में प्रखंड के 12 संकुलों के अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के दौरान 60 मीटर, 100 मीटर और 600 मीटर दौड़, एथलेटिक्स, तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रधानाध्यापक श्री यादव ने जानकारी दी कि मंगलवार को कबड्डी और साइक्लिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल छात्रों के शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि उनमें अनुशासन और टीम भावना भी विकसित करती हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य रूप से शिक्षक सदानंद कुमार, बलराम कुमार, सुजीत कुमार, राजेंद्र साह, प्रमोद कुमार, वसुंधरा यादव, दिलीप कुमार, रामकृष्ण ठाकुर, मोहन पाठक और ब्रह्मानंद मंडल की सक्रिय भूमिका रही।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने खेलों में भाग ले रहे छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं