सुपौल। जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन किसी न किसी इलाके में चोरी की वारदात से लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस की कार्रवाई सिर्फ प्राथमिकी दर्ज करने तक ही सीमित रह गई है।
ताज़ा मामला गुरुवार की रात का है, जब जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन रोड पर चंद्रा टॉकीज के सामने एक गली में स्थित चाय की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। यह दुकान चकला निर्मली, वार्ड संख्या 07 निवासी रूपेश कुमार की है, जो चाय के साथ-साथ बिस्किट, ब्रेड और चायपत्ती का थोक व खुदरा व्यापार करते हैं।
दुकानदार रूपेश कुमार के अनुसार, गुरुवार की देर शाम उन्होंने बिक्री का हिसाब कर ₹25,500 गल्ले में रखे और दुकान बंद कर घर चले गए। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने फोन कर चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दुकान का कुंडी टूटा हुआ था, गल्ला खुला पड़ा था और नकदी के साथ-साथ दुकान में रखे बिस्किट, ब्रेड व चायपत्ती भी गायब थे।
रूपेश कुमार ने अनुमान लगाया कि चोरों ने लगभग ₹75,000 की चोरी की है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया गया है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर का चेहरा कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से लोग परेशान हैं, लेकिन पुलिस इन मामलों में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं