Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : चंदन राम बने भगवानपुर पंचायत के नए मुखिया, कोसर जहाँ ने वार्ड 7 में पंच पद पर दर्ज की जीत


सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के मुखिया पद और दिनबंधी पंचायत के वार्ड संख्या-7 के पंच पद के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए। चुनाव परिणामों के साथ ही दोनों पंचायतों को नए जनप्रतिनिधि मिल गए हैं। भगवानपुर पंचायत से चंदन राम ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की, जबकि दिनबंधी पंचायत के वार्ड 7 से कोसर जहाँ पंच पद के लिए निर्वाचित हुईं।

मुखिया पद के लिए हुए मुकाबले में कुल पाँच उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इसमें चंदन राम को कुल 1984 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गीता देवी को 1411 मत मिले। इस प्रकार चंदन राम ने 573 मतों के निर्णायक अंतर से विजय प्राप्त की। अन्य प्रत्याशियों में जयप्रकाश पासवान को 1193, रामचंद्र पासवान को 662 तथा गणेश पासवान को 307 मत प्राप्त हुए। कुल 8810 मतदाताओं में से 5557 ने मतदान किया, जिससे मतदान प्रतिशत लगभग 63% रहा।

ज्ञात हो कि 2021 के पंचायत चुनाव में भी गीता देवी दूसरे स्थान पर रही थीं। उस चुनाव में देवेंद्र दास ने 873 मतों से जीत हासिल की थी, लेकिन शिक्षक पद पर चयनित होने के बाद उन्होंने मुखिया पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते यह उपचुनाव आयोजित किया गया। तीसरे स्थान पर रहे जयप्रकाश पासवान 2016 में मुखिया रह चुके हैं, लेकिन उसके बाद से दो बार चुनाव हार चुके हैं।

वहीं, दिनबंधी पंचायत के वार्ड संख्या-7 में पंच पद के लिए हुए उपचुनाव में कोसर जहाँ ने अपने प्रतिद्वंद्वी मंसूर आलम को पराजित करते हुए 323 मत हासिल किए, जबकि मंसूर को 229 मत प्राप्त हुए।

बसंतपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा द्वारा दोनों विजयी प्रत्याशियों को विधिवत प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर समर्थकों ने विजेताओं को फूल-मालाओं से स्वागत किया और मिठाइयाँ बाँटकर खुशी मनाई।

विजयी मुखिया चंदन राम और पंच कोसर जहाँ ने आम जनता को आश्वस्त किया कि वे सभी वर्गों के साथ समानता का व्यवहार करते हुए पंचायत को विकास की ओर ले जाने का काम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं