सुपौल। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाइयों द्वारा शुक्रवार को अनूपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज में "नशा मुक्त युवा - समृद्ध भारत" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ।
संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार भगत की अध्यक्षता में तथा शासी निकाय के सचिव कपलेश्वर यादव के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम का संचालन NSS के कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने किया।
संगोष्ठी के दौरान सचिव श्री यादव ने छात्रों को नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए कॉलेज परिसर को पूर्णतः नशा मुक्त बनाए रखने का आह्वान किया। प्राचार्य प्रो. भगत ने नशा को सामाजिक और मानसिक क्षरण का कारण बताते हुए कॉलेज को ड्रग्स फ्री जोन घोषित किया और सभी छात्र-छात्राओं से नशा मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
कार्यक्रम पदाधिकारी श्री यादव ने कहा कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को नुकसान पहुंचाता है। यदि हमें विकसित राष्ट्र की कल्पना करनी है, तो उसके लिए सबसे पहले युवाओं को नशा मुक्त बनना होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि NSS स्वयंसेवकों का कर्तव्य है कि वे कॉलेज परिसर के साथ-साथ चयनित गांवों में भी नशा मुक्ति के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाएं।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, द्वितीय इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कुमारी पूनम, तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू यादव सहित NSS की छात्राएं आस्था कुमारी, प्रियांशु कुमारी, रंजूषा सुमन, दिव्या कुमारी, मुन्नी कुमारी, गांधारी कुमारी एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं