Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : स्वास्थ्य संबंधी समीक्षा बैठक में टीकाकरण और बाढ़ तैयारी पर दिया गया जोर


सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय वैश्य में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बीडीओ अच्युतानंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम, डायरिया की रोकथाम, एचपीवी वैक्सीनेशन और महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के टीकाकरण कार्य पर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। वहीं, बीडीओ अच्युतानंद ने संभावित बाढ़ को देखते हुए स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की तैयारी के लिए स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने बीसीएम तपेश कुमार को आशा चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने का आदेश दिया।

बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रभूषण मंडल, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, बीसीएम तपेश कुमार, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा, डब्ल्यूएचओ के फील्ड मैनेजर किसलय झा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं