सुपौल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई सुपौल द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन एवं पठन-पाठन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक राजेश कुमार ने कहा कि हम कार्यकर्ता जिस आदर्श और उद्देश्य के लिए देशभर के शैक्षणिक परिसरों में संघर्ष कर रहे हैं, उससे भारत की छात्र शक्ति आने वाले समय में स्वामी विवेकानंद की तरह राष्ट्रनिर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएगी।
विद्यार्थी विस्तारक रंजीत झा ने अपने संबोधन में कहा कि अभाविप यूं ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है। इसकी सदस्यता संख्या 60,30,140 को पार कर चुकी है, जो संगठन की जन-स्वीकृति और समर्पण को दर्शाता है।
वहीं रूपेश कुमार ने कहा कि अभाविप एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है, जो 365 दिन शैक्षणिक परिसरों में सक्रिय रूप से कार्य करता है और छात्रहित में हर मुद्दे को प्राथमिकता देता है।
इस अवसर पर कुंदन कुमार, नीरज कुमार, आलोक कुमार, मनीष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। स्थापना दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के उपरांत जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के बीच पठन सामग्री भी वितरित की गई, जिससे उपस्थित लोगों में प्रसन्नता का माहौल रहा।
कोई टिप्पणी नहीं