सुपौल। मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी सावन कुमार ने शुक्रवार को बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय साहेवान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ से चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और पुनरीक्षण कार्य की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता व गंभीरता से की जाए।
डीएम ने बीएलओ को डोर-टू-डोर सत्यापन को प्राथमिकता देने की हिदायत दी, ताकि प्रत्येक योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन मतदाताओं के पास पहचान पत्र नहीं है, उनके दस्तावेजों की ठीक से जांच कर ही नामांकन किया जाए।
उन्होंने पुनरीक्षण कार्य की रोजाना प्रगति रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। डीएम ने अधिकारियों को अभियान को गति देने और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए समन्वित प्रयास करने की बात कही।
डीएम सावन कुमार ने मौके पर मौजूद आम नागरिकों से भी संवाद किया और उनसे पुनरीक्षण प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित नहीं रहेगा। निरीक्षण के समय प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा सहित अन्य स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं