सुपौल। निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्मली रेलवे पुल के पास से 482 बोतल नेपाली शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर बाइक पर तीन बोरियों में शराब छुपाकर ले जा रहा था। पुलिस वाहन को देखकर तस्कर ने भागने की कोशिश की, लेकिन अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पीटीसी दिवाकर तिवारी और पुलिस बल की तत्परता से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान मझारी पंचायत के महुवा गांव निवासी निर्मल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि क्षेत्र में शराब तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और छोटे-बड़े सभी तस्करों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं