सुपौल। पंचायत उप निर्वाचन 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। मतगणना के उपरांत विजयी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता द्वारा विधिवत प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छातापुर प्रखंड अंतर्गत जीवछपुर पंचायत के वार्ड संख्या-01 में वार्ड सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव में अमिता कुमारी ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी संजू देवी को 52 मतों के अंतर से पराजित किया। अमिता कुमारी को 419 मत, जबकि संजू देवी को 367 मत प्राप्त हुए।
वहीं, ग्वालपाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या-15 में ग्राम कचहरी पंच पद के लिए हुए उपचुनाव में डोमी शर्मा ने 54 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें कुल 146 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी अशोक यादव को 92 मत प्राप्त हुए।
मतगणना के दौरान बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता, निरीक्षण पदाधिकारी मो. नसीम अख्तर, दंडाधिकारी सह सीओ राकेश कुमार, मनरेगा पीओ कौशल राय, हरेंद्र कर्ण सहित अन्य मतगणना कर्मी मौजूद थे। पूरे मतगणना कार्य को निर्धारित प्रक्रिया एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया।
उपचुनाव में विजयी होने के बाद दोनों जनप्रतिनिधियों को स्थानीय लोगों ने फूल-माला पहनाकर बधाई दी और उनसे पारदर्शी एवं विकासोन्मुखी कार्यों की अपेक्षा जताई है।
कोई टिप्पणी नहीं