Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : रामजी दास मध्य विद्यालय में वार्षिक शिक्षा समिति का चुनाव संपन्न, ममता कुमारी बनीं सचिव



सुपौल। त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित मेला ग्राउंड परिसर स्थित रामजी दास मध्य विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक शिक्षा समिति का चुनाव शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। चुनाव की अध्यक्षता वर्तमान शिक्षा समिति अध्यक्ष सज्जन कुमार संत ने की, जबकि संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया संकुल समन्वयक विपिन कुमार विमल की देखरेख में निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से आयोजित की गई।

इस चुनाव में समाज के सभी वर्गों से प्रतिनिधियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। चयनित सदस्यों में पिछड़ा वर्ग से ममता कुमारी एवं रूबी कुमारी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से रुकसाना प्रवीण एवं याहीन प्रवीण, अनुसूचित जाति वर्ग से पुष्पा देवी एवं रूपा राउत, सामान्य वर्ग से संगीता देवी एवं साधना देवी को शिक्षा समिति का सदस्य मनोनीत किया गया।

चुनाव के उपरांत सभी निर्वाचित सदस्यों की सर्वसम्मति से ममता कुमारी को वार्षिक शिक्षा समिति के सचिव पद के लिए चुना गया, जिन्हें सभी सदस्यों और उपस्थित लोगों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम, महेश कुमार सर्राफ, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, सुनीता कुमारी, सरिता देवी, पलक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण, शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

सभी ने आशा जताई कि नवगठित समिति विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को सुदृढ़ करने के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस कदम उठाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं