- सुखा नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर
सुपौल। पिपरा प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख कंचन कुमारी ने की। इसमें प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों की प्रगति और जमीनी स्तर की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता ने सभी पंचायत समिति सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जानकारी साझा करने को कहा। उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों की गति बढ़ाने का आह्वान किया।
वहीं, थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने सदस्यों को बच्चों और युवाओं में बढ़ती सुखा नशा (ड्रग्स) की प्रवृत्ति पर चिंता जताई और आग्रह किया कि वार्ड व पंचायत स्तर पर जागरूकता बैठकें आयोजित कर अभिभावकों, शिक्षकों एवं युवाओं को इस खतरे से सतर्क करें।
बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, जल निकासी, नल-जल योजना, सड़क निर्माण समेत अन्य विभागीय योजनाओं की स्थिति पर अपनी बात रखी। कई सदस्यों ने योजनाओं की धीमी गति और गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए।
प्रमुख कंचन कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को समय पर और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा किया जाए, ताकि आम जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके।
बैठक में अंचल अधिकारी उमा कुमारी, उप प्रमुख बबलू कुमार चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल, मुखिया हरिनंदन मंडल, प्रभारी सीडीपीओ रजनी गुप्ता समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सकारात्मक संवाद हुआ और जनहित में आवश्यक निर्णय लिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं