सुपौल। जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत अंतर्गत सुरसर नदी के समीप शनिवार की सुबह जंगली जानवर के हमले में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए नजदीकी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति को सामान्य बताया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के वार्ड 11 निवासी 25 वर्षीय कृष्णा कुमार यादव, 56 वर्षीय विद्यानंद यादव, 54 वर्षीय मोहन यादव, 20 वर्षीय रूपेश कुमार और 36 वर्षीय शांति देवी शनिवार की सुबह सुरसर नदी किनारे खेत में धान की रोपनी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया। हमले में पांचों लोग घायल हो गए।
चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों के अनुसार, यह जंगली जानवर संभवतः आसपास के जंगल या नदी के किनारे की झाड़ियों से आया था।
चिकित्सकों का कहना है कि सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर और खतरे से बाहर है। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने एवं जंगली जानवरों से सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं