सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला-हुलास सड़क मार्ग पर डुमरिया चौक के समीप शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन की ठोकर से बाइक सवार शिक्षक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक गुलाब किशोर और उनकी शिक्षिका पत्नी मीणा कुमारी शनिवार सुबह त्रिवेणीगंज बाजार से अपने-अपने स्कूल की ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान डुमरिया चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया।
जानकारी के अनुसार, घायल शिक्षिका मीणा कुमारी प्राथमिक विद्यालय अररिया में पदस्थापित हैं, जबकि उनके पति गुलाब किशोर मध्य विद्यालय भूड़ा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
कोई टिप्पणी नहीं