Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : सावन सोमवारी पर कोसी नदी में स्नान के दौरान दो बालक लापता, खोजबीन जारी


सुपौल। सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर सरायगढ़ पंचायत अंतर्गत चिकनी गांव के पास कोसी नदी में स्नान के दौरान दो किशोर गौरव कुमार (12 वर्ष) एवं गोलू कुमार (17 वर्ष) नदी की तेज धारा में बहकर लापता हो गए। दोनों बालकों की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम लगातार प्रयासरत है।

घटना सुबह उस समय घटी जब सरायगढ़ पंचायत की दर्जनों महिलाएं डीजे और गाजे-बाजे के साथ कोसी नदी से जल भरने गई थीं। महिलाएं भपटियाही स्थित बाबा बचनेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए एकत्र हुई थीं। उनके साथ कई बच्चे भी स्नान के लिए कोसी नदी में उतर गए।

प्रमोद यादव के पुत्र गौरव कुमार, वार्ड 13, सरायगढ़ निवासी, नदी में स्नान के दौरान तेज बहाव में बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसका चचेरा भाई गोलू कुमार, पुत्र तेज नारायण यादव, पानी में कूद गया, लेकिन वह भी लहरों में समा गया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन कोसी की तेज धार के आगे वे असफल रहे।

घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना की पुलिस टीम, अंचलाधिकारी धीरज कुमार, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव और स्थानीय जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे। एनडीआरएफ टीम के साथ-साथ निजी नावों की मदद से भी देर शाम तक दोनों किशोरों की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

एनडीआरएफ सुपौल के इंस्पेक्टर रविकांत ने बताया कि दो मोटरबोट की सहायता से खोजबीन की जा रही है, और आवश्यकता पड़ने पर अगली सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन जारी रखा जाएगा।

घटना के बाद से गौरव के पिता प्रमोद यादव और माता गुड्डी देवी तथा गोलू के माता-पिता तेज नारायण यादव और प्रमिला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों ही किशोर अपने-अपने परिवार के छोटे बेटे थे।

घटनास्थल पर मुखिया प्रमिला देवी, सुखदेव पंडित, किशोर यादव, पैक्स अध्यक्ष बैधनाथ यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

कोई टिप्पणी नहीं