- निर्वाचक सूची विशेष पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
सुपौल। निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे जिला मुख्यालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी सावन कुमार ने की। इस बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को 1 अगस्त 2025 को प्रस्तावित निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी और निम्नलिखित निर्देश जारी किए।
सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के उपरांत अंतिम रूप से अनुमोदित मतदान केन्द्रों की सूची के अनुसार ही केंद्र मौजूद हों। BETA Mark के साथ आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रारंभिक निर्वाचक सूची को डाउनलोड कर उसकी समीक्षा और जाँच की जाए। मतदान केन्द्रों के हेडर पेज, पता विवरण एवं मतदाताओं की संख्या जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच सटीक रूप से की जाए। सभी जाँच कार्यों के पश्चात ही BETA Mark हटाकर अंतिम प्रारूप प्रकाशन सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं सटीकता सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारी समयबद्ध और मानक अनुरूप कार्य करें।
बैठक में उपस्थित कर्मियों को यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की त्रुटि को प्रारूप प्रकाशन से पहले ही सुधार लिया जाए ताकि आम जन को त्रुटिरहित मतदाता सूची प्राप्त हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं