सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में जिले के बुनियाद केंद्रों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा हेतु एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग शशि कुमार, जिला प्रबंधक मो० इकबाल आसिफ, केस प्रबंधक संतोष कुमार झा, विजेन्द्र दास और देवेंद्र नाथ उपस्थित रहे।
बैठक में बुनियाद केंद्रों पर लाभुकों की उपस्थिति (Footfall), मोबाइल थेरेपी वैन के संचालन, स्थानांतरण के पश्चात योगदान की स्थिति एवं बुनियाद केंद्र तक पहुँच मार्ग की समीक्षा की गई। सहायक निदेशक द्वारा बैठक में एजेंडा-वार प्रस्तुतीकरण भी दिया गया।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने Footfall बढ़ाने पर बल देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्मली और वीरपुर बुनियाद केंद्रों पर चश्मा वितरण में तेजी लाने का निर्देश भी दिया ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लाभुक इसका लाभ उठा सकें।
बैठक के दौरान जिला प्रबंधक ने तकनीकी कर्मियों की कमी पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि सृजित पदों के विरुद्ध 42 तकनीकी पद रिक्त हैं, जिससे सेवा संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके अलावा, उन्होंने मोबाइल थेरेपी वैन के खराब होने की भी जानकारी दी।
इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्देश दिया कि मोबाइल थेरेपी वैन को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लाभुकों को नियमित सेवा मिल सके।
बैठक का उद्देश्य बुनियाद केंद्रों की कार्यकुशलता बढ़ाना एवं दिव्यांगजनों व ज़रूरतमंद लाभुकों तक समुचित सेवाएं पहुँचाना रहा। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में इन केंद्रों की गतिविधियों को और प्रभावी बनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं