Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

POSH एक्ट 2013 के तहत निजी अस्पतालों में आंतरिक परिवाद समिति के गठन को लेकर जागरूकता अभियान, जिला टीम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


सुपौल। महिला एवं बाल विकास निगम सुपौल तथा जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन, सुपौल के संयुक्त तत्वावधान में निजी अस्पतालों में कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 (POSH Act 2013) के तहत आंतरिक परिवाद समिति (Internal Complaints Committee - ICC) के गठन को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस क्रम में अनंत प्रेरणा अस्पताल, सुपौल और लाइफ लाइन अस्पताल, नया नगर, सुपौल के संस्थापक एवं संचालकों को POSH अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया गया तथा समिति का गठन कर She Box पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेट करने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, सुपौल, जिला मिशन समन्वयक, जिला हब फॉर वीमेन, तथा केन्द्र प्रशासक, सखी वन स्टॉप सेंटर, सुपौल ने संयुक्त रूप से किया।

POSH अधिनियम 2013 के अनुसार ऐसे सभी कार्यालय या संस्थान, जहां 10 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं (चाहे सभी पुरुष ही क्यों न हों), वहां आंतरिक परिवाद समिति (ICC) का गठन अनिवार्य है। समिति का गठन न करने पर नियोक्ता को ₹50,000 तक जुर्माना या संस्थान का पंजीकरण रद्द भी किया जा सकता है।

अध्यक्ष: संस्थान की सबसे वरिष्ठ महिला अधिकारी (यदि न हो, तो बाहरी कार्यालय से नियुक्त की जा सकती हैं), दो सदस्य: संस्थान के महिला/पुरुष कर्मचारी (SC/ST को प्राथमिकता), एक बाह्य सदस्य: जो महिला मुद्दों की जानकार हों या किसी NGO से हों,  कुल सदस्यों में कम से कम 50% महिलाएं होना अनिवार्य है। गठन के उपरांत समिति का आदेश नोटिस बोर्ड पर चिपकाना एवं dhewsupaula@gmail.com पर मेल भेजना आवश्यक है।

निजी संस्थानों के लिए जरूरी निर्देश है। सभी निजी संस्थानों जैसे स्कूल, कॉलेज, बैंक, अस्पताल, कोचिंग सेंटर, मॉल, फैक्ट्री, खेल संस्थान, निर्माण साइट आदि को She Box पोर्टल पर स्वंय से पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के समय यदि मुख्यालय बाहर है और शाखा सुपौल में है, तो सुपौल का पता ही अपडेट किया जाए। पंजीकरण के दौरान प्रभारी या मैनेजर का ईमेल दर्ज करें, जिस पर OTP आएगा।


कोई टिप्पणी नहीं