सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के कुशहा पंचायत अंतर्गत मचहा गांव स्थित पैतृक आवास पर गुरुवार को जेपी सेनानी जितेंद्र कुमार अरविंद के पुत्र एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर दिवंगत चंद्र प्रभात शेखर की 11वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाई गई।
स्वजनों एवं उपस्थित ग्रामीणों ने उनके चित्र पर फूल-मालाएं अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
स्थानीय लोगों ने उन्हें याद करते हुए बताया कि स्व. चंद्र प्रभात शेखर मृदुभाषी और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। युवाओं में उनकी लोकप्रियता काफी थी और वह छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बने। असमय उनके चले जाने का दुःख आज भी सबको खलता है।
लोगों ने कहा कि उनका शिष्ट आचरण और संघर्षशील व्यक्तित्व अनुपम था, जिसके कारण वे अल्प समय में ही समाज में एक अलग पहचान बना चुके थे।
कोई टिप्पणी नहीं