Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रथम जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा



सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत डपरखा वार्ड संख्या-25 स्थित साह टोला में नवनिर्मित बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज मंदिर प्रांगण से गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रथम वार्षिक जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कन्याओं एवं महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर सिर पर कलश रख जयघोष के साथ भागीदारी की। ढोल-नगाड़ों, घोड़सवारों एवं भक्ति संगीत की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे, जिससे पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय हो उठा।

यात्रा नवनिर्मित मंदिर प्रांगण से निकलकर एनएच 327 ई मार्ग होते हुए खट्टर चौक, पुरानी बैंक चौक, दुर्गा मंदिर चौक, चंपावती मंगल बाजार मंदिर, शनिचर हाट होते हुए युगल चौक पहुँची और वहाँ से मेला ग्राउंड स्थित अजगैबी काली दुर्गा मंदिर पहुँची। यहाँ आचार्य कार्तिक झा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर परिसर के कुएं से जलभरण किया गया। इसके उपरांत यात्रा पुनः पुरानी बैंक चौक होते हुए मंदिर परिसर में संपन्न हुई।

इस दौरान बाबा गणिनाथ की मूर्ति एवं गणेश प्रतिमा को सुसज्जित रथों पर नगर भ्रमण कराया गया।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को मंडप पूजन व अधिवास प्रारंभ होगा। वहीं शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में चदहों देवान पिण्ड प्राण प्रतिष्ठा, सिंदरी पूजा, प्रतिमा महास्नान, प्राण प्रतिष्ठा, भंडारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं