सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत सुरजापुर पंचायत सरकार भवन में शनिवार को पहली बार आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर में रैयतों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जमीन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कुल 114 रैयतों ने साक्ष्य के साथ आवेदन जमा किया।
शिविर में मौजूद सीओ आशुरंजन और राजस्व पदाधिकारी रिया राज ने बताया कि सुरजापुर मौजे में कुल 1305 जमाबंदी हैं, जिनमें से 1299 रैयतों को प्रपत्र वितरित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे मौजों में 16 अगस्त से प्रपत्र वितरण का काम शुरू किया गया था और अब तक प्रखंड के विभिन्न मौजों में 9500 से अधिक प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं।
शिविर के पहले दिन 114 आवेदन प्राप्त हुए। अधिकारियों ने बताया कि अग्रिम प्रपत्र वितरण से रैयतों को जमीन विवाद और त्रुटि सुधार जैसे मामलों में बड़ी सहूलियत होगी।
रैयतों ने आवेदन के साथ पूर्वजों के नाम की जमाबंदी, मृत्यु प्रमाणपत्र, वंशावली की प्रति, आपसी बंटवारे की प्रति, खातियान आदि दस्तावेज प्रस्तुत किए। कई रैयत आवश्यक कागजात की जानकारी लेने भी पहुंचे, ताकि अगले शिविर में वे पूरे साक्ष्य के साथ आवेदन कर सकें। शिविर संचालन में राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन और अंचल के कार्यपालक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं