सुपौल। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह बिहार राज्य नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष माधव आनंद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए को आशीर्वाद देकर मजबूत सरकार बनाएगी।
शनिवार को सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड अंतर्गत शोभा भवन भपटियाही में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर एनडीए पूरी तरह सक्रिय है। इसके लिए 14 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें 7 टीमों का नेतृत्व जदयू और 7 टीमों का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता कर रहे हैं। ये टीमें सुपौल, सहरसा, मधेपुरा सहित विभिन्न जिलों में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही हैं। शनिवार को सुपौल और त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन का आयोजन हुआ।
माधव आनंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर विकास को नई दिशा दी है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में तेजी से विकास हुआ है और सभी वर्गों के लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता एक बार फिर भारी बहुमत से एनडीए को विजयी बनाएगी।
त्रिवेणीगंज विधानसभा सम्मेलन में जाते समय माधव आनंद का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव गौतम कुमार और जिला अध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने उन्हें फूल-माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार, रविंद्र शर्मा, बेचन शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं