सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड सभागार परिसर में शनिवार को आगामी 15 अगस्त को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने की। इस अवसर पर बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, थानाध्यक्ष प्रमोद झा, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, उपप्रमुख कार्तिक भिंडवार, बिस सूत्री अध्यक्ष जयप्रकाश जया सहित कई जनप्रतिनिधि और स्कूल के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी झंडोत्तोलन की समयसारणी निर्धारित रहेगी। सबसे पहले प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह 8:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा, उसके बाद थाना और अन्य सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन होगा।
इस दौरान सुरजापुर पंचायत के मुखिया महानंद पासवान और चिलौनी उत्तर पंचायत के सरपंच सुखदेव यादव ने झंडोत्तोलन समयसारणी में बदलाव की मांग की। उनका कहना था कि वर्तमान समयसारणी के कारण जनप्रतिनिधियों के लिए प्रखंड और थाना दोनों स्थानों पर झंडोत्तोलन में शामिल होना कठिन हो जाता है। हालांकि बीडीओ मिश्र ने स्पष्ट किया कि यह समयसारणी सभी की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है, इसलिए इसमें बदलाव संभव नहीं है।
बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र से सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की सूची प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें 15 अगस्त के अवसर पर सम्मानित किया जा सके। वहीं, जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर स्वतंत्रता दिवस के दिन जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों के बीच फुटबॉल फैंसी मैच आयोजित करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं