सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के गणपतगंज बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर के नव-स्थापित श्री केदारेश्वर नाथ शिव मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर में स्थापित भगवान गणेश और माता पार्वती की प्रतिमाओं पर चढ़ा लगभग 20 से 25 भरी का चांदी का मुकुट और पूजा में प्रयुक्त होने वाली कई अन्य बेशकीमती सामग्रियां चुरा ले गए। यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मंदिर के पुजारी शंभूनाथ झा ने बताया कि प्रतिदिन की भांति जब वे शनिवार की सुबह मंदिर पहुंचे और सफाई शुरू की, तो देखा कि मूर्तियों पर चढ़े चांदी के मुकुट गायब हैं और पूजा सामग्री बिखरी पड़ी है। उन्होंने तुरंत मंदिर समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी।
मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता और समाजसेवी राजेश कुमार साह ने बताया कि मंदिर का निर्माण मात्र एक माह पूर्व ही हुआ था और धीरे-धीरे धार्मिक गतिविधियां प्रारंभ की जा रही थीं। उन्होंने कहा कि इस चोरी की घटना ने श्रद्धालुओं की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है।
घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मंदिर परिसर का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों की तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं