सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के कुनौली स्थित पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल कार्यालय परिसर में शनिवार को नेपाल प्रभाग के किसानों की सिंचाई से जुड़ी समस्याओं, चुनौतियों और सुझावों पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जल संसाधन विभाग बिहार सरकार के मुख्य अभियंता के निर्देश पर बुलाई गई थी।
बैठक में 0 किलोमीटर से 35.131 किलोमीटर तक के नेपाल प्रभाग के कनकट्टा, ढिकली, नरघो, सकरदही, महदेवा, जोगिनिया, विहुल वीयर और लक्ष्मीपुर नेपाल के लगभग 70 किसान शामिल हुए। किसानों ने बरसात की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सिंचाई की समस्याओं को विस्तार से अधिकारियों के समक्ष रखा और शीघ्र समाधान की मांग की।
कुनौली प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता युवराज अमन ने किसानों को बताया कि पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल का कार्यक्षेत्र 0.00 किलोमीटर से 35.131 किलोमीटर तक है तथा लक्ष्मीपुर ग्राम स्थित बिहुल वीयर से बाएं और दाएं दोनों दिशाओं में नहर प्रणालियां संचालित होती हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विस्तृत दूरी तक की सिंचाई नेपाल के पंप नहर के माध्यम से होती है, जो विभाग के कार्यक्षेत्र से बाहर है। ऐसे मामलों के समाधान के लिए किसानों की सहभागिता आवश्यक है।
बैठक में सहायक अभियंता मिरुन कुमार, प्रकाश सिंह, दानिश हुसैन, अभिलाप कुमार, रौशन कुमार राणा काजी, सुशील कामत, शंकर पाठक सहित विभागीय अधिकारी, नेपाल प्रभाग के पूर्व मुखिया दिनेश कुमार यादव, कृष्ण देव साह, संतोष कुमार यादव, यमुना प्रसाद यादव, जगन्नाथ यादव समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं