सुपौल। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक आयोजित किए जाने वाले राजस्व महाअभियान को लेकर बुधवार को पिपरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में राजस्व कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अंचलाधिकारी उमा कुमारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को अभियान की रूपरेखा, कार्यप्रणाली और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि इस अभियान के दौरान पंचायत-वार टीम का गठन किया जाएगा और जमाबंदी पंजी के प्रिंट तथा प्रपत्र घर-घर वितरित किए जाएंगे। टीम घर-घर जाकर जमीन मालिकों से जमाबंदी सुधार, दाखिल-खारिज, बटवारा, परिमार्जन और अन्य त्रुटियों के संबंध में आवेदन प्राप्त करेगी।
पिपरा अंचलाधिकारी उमा कुमारी ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और 15 अगस्त तक अपने-अपने पंचायत में व्यापक प्रचार-प्रसार करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रपत्र वितरण और शिविर के सफल आयोजन के लिए अंचल द्वारा तैयार माइक्रो प्लान की जानकारी भी साझा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं