सुपौल। निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में बुधवार को राजस्व महाअभियान को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम धीरज कुमार सिंहा ने की। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव, अंचलाधिकारी विजय प्रताप, बीडीओ आरूषी शर्मा, राजस्व अधिकारी शाहिना बेगम समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
अंचलाधिकारी विजय प्रताप ने बैठक में बताया कि राजस्व महाअभियान 18 जुलाई से 30 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान 8 पंचायत, 23 मौजा और 44,217 जमाबंदियों को कवर किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य डिजिटल जमाबंदी में त्रुटियों का सुधार करना, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करना और विरासत एवं बंटवारे से जुड़े नामांतरण की प्रक्रिया को पूरा करना है।
अंचलाधिकारी ने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक दूसरे चरण में घर-घर जाकर जमाबंदी का प्रिंट आउट वितरित किया जाएगा। साथ ही आवेदन पत्र और अन्य आवश्यक प्रपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। पंचायत भवनों और अन्य सरकारी भवनों में शिविर लगाकर आवेदनों की प्रोसेसिंग की जाएगी। प्रत्येक हल्के में कम से कम दो शिविर होंगे, जिनके बीच 5-7 दिन का अंतराल रखा जाएगा।
अंचलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें, ताकि राजस्व वसूली, नामांतरण और रिकॉर्ड अद्यतन समय पर संपन्न हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं