सुपौल। कुनौली पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कुल 17.610 लीटर देसी एवं विदेशी शराब बरामद की गई।
थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान नेपाल की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक साइकिल सवार नाबालिग को रोका गया। उसके झोले की तलाशी लेने पर पुलिस को दो झोले में भरी देसी और विदेशी शराब की 17.610 बोतलें मिलीं।पुलिस ने नाबालिग को निरुद्ध कर लिया है और मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं