सुपौल। छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित एक भवन में शनिवार को एकल विद्यालय मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षण सामग्री संघ के अध्यक्ष सुशील कर्ण ने की, जबकि सचिव गुंजन भगत भी मौजूद रहे। अभ्यास वर्ग में एकल विद्यालय के आचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर विद्यालय से जुड़े आचार्य भाई-बहनों को ब्लैकबोर्ड, पाठ्य व शिक्षण सामग्री, कैलेंडर और किताबें वितरित की गईं। अध्यक्ष श्री कर्ण ने बताया कि एकल विद्यालय का संचालन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है, विशेषकर उन सुदूर ग्रामीण इलाकों में जहां के बच्चे अब तक शिक्षा और संस्कार से वंचित हैं।
उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में वर्तमान में 30 एकल विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान की जाती है। इन विद्यालयों में कम उम्र से ही बच्चों को भारतीय सभ्यता, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति की भावना से परिचित कराया जाता है।
कार्यक्रम में मौजूद आचार्य और दीदी समर्पित भाव से विषय सूची के अनुसार बच्चों को शिक्षा और संस्कार देने के लिए प्रतिबद्ध नजर आए। अभ्यास वर्ग में अंचल अभियान प्रमुख प्रशांत कुमार, अंचल गतिविधि प्रमुख सुशील कुमार और संघ प्रमुख छोटी कुमारी भी विशेष रूप से शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं