सुपौल। किशनपुर प्रखंड के दुबियाही पंचायत वार्ड संख्या 07 बेला गोठ में कोसी नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर से तेज हो रहे कटाव ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को युवा राजद जिलाध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ कटाव स्थल का निरीक्षण कर कोसी पीड़ितों का हाल जाना।
निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे और राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने की मांग करेंगे। उन्होंने विस्थापित परिवारों के लिए भोजन और पशुचारे की व्यवस्था की भी मांग उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में राजद परिवार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और अपने स्तर से भी हर संभव मदद करेगा।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पिछले 15 दिनों से लगातार कटाव जारी है, जिससे अब तक 20 से 25 घर कोसी नदी में समा चुके हैं। बचे हुए घरों को भी लोग तोड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और पीड़ित परिवारों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
श्री यादव ने इस संबंध में सुपौल एसडीएम से दूरभाष पर बात कर कटाव और पीड़ितों की स्थिति की जानकारी दी। कटाव के कारण गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं