सुपौल। पूरे जिले में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़ी ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधना शुरू कर दिया था। दोपहर डेढ़ बजे से शाम के शुभ मुहूर्त के अनुसार राखी बांधने का सिलसिला जारी रहा।
सुपौल सहित जिले के अन्य हिस्सों में राखी और मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई, जहां बाजार में रौनक बनी रही। कई दिनों से सजी दुकानों में राखी और मिठाई की खरीदारी को लेकर उत्साह बना रहा।
यह पर्व भाई-बहन के अटूट बंधन और स्नेह का प्रतीक माना जाता है। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर हल्दी, रोली, कुमकुम और चंदन से तिलक किया। इसके बाद भाइयों का मुंह मीठा कराया और उनकी लंबी उम्र व तंदुरुस्ती की कामना की।
भाइयों ने भी बहनों की आजीवन रक्षा करने का संकल्प लिया। निर्मली बाजार और आसपास के क्षेत्रों में मिठाइयों और राखियों की दुकानों पर भारी भीड़ जमा रही। बहनों ने दूरस्थ भाइयों को ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से राखी भेजी।
कुछ बहनें शाम तक अपने भाइयों के घर पहुंचकर राखी बांधने में सफल रहीं। पूरे दिन उत्साह और उल्लास से भरे चेहरे इस त्योहार की खुशी का परिचायक रहे।
रक्षाबंधन पर्व ने परिवारों में प्रेम और विश्वास को और मजबूत किया तथा भाई-बहन के रिश्ते को और भी गहरा कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं