Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : पानी में डूबने से सात बेटियों के पिता की मौत


सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे पंचायत स्थित वार्ड संख्या 15 में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पानी में डूबने से 67 वर्षीय ललित यादव की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ललित यादव सुबह एक झीलनुमा गड्ढे में पाट की फसल डालकर उस पर मिट्टी डालने गए थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और अकेले होने के कारण बाहर नहीं निकल पाए। लंबे समय तक घर न लौटने पर परिजन खोजबीन करने पहुंचे, जहां उन्हें हादसे की जानकारी हुई। परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकाला और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी।

मृतक ललित यादव के सात पुत्रियां हैं और कोई पुत्र नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि वे सीधे-साधे और मेहनती इंसान थे, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर अपनी सातों बेटियों की शादी की और परिवार का भरण-पोषण किया।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी लीला देवी अपने पति के शव से लिपटकर रोते हुए कह रही थीं हमें भी अपने साथ ले चलो, अब हम किसके सहारे जिएंगे। इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।

कोई टिप्पणी नहीं