Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : कोशी रक्तवीर सेवा संगठन ने आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 40 यूनिट रक्त संग्रहित


सुपौल। समाजसेवा और मानव कल्याण की दिशा में सक्रिय संस्था कोशी रक्तवीर सेवा संगठन, सिमराही के बैनर तले गुरुवार को रेफरल अस्पताल राघोपुर परिसर में भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, स्वास्थ्यकर्मी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे और 40 यूनिट रक्तदान कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया।

शिविर का शुभारंभ बीडीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष नवीन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपनारायण राम, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बैद्यनाथ भगत, समाजसेवी महेंद्र गुप्ता, बिन्दा गुप्ता एवं ब्लड बैंक सुपौल के मेडिकल पदाधिकारी डॉ. आदर्श राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर डॉ. आदर्श राज ने बताया कि रक्तदाताओं को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के सहयोग से रक्तदान कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसकी वैधता 6 माह तक होगी। इस अवधि में कार्डधारक अथवा उनके परिजन को आवश्यकता पड़ने पर ब्लड बैंक से नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुपौल जिले में वर्तमान में लगभग 70 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे हैं, जिन्हें हर माह रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। रक्तदान शिविरों से प्राप्त रक्त इन बच्चों की जीवन रक्षा में सहायक सिद्ध होगा।

डॉ. राज ने कहा कि एक यूनिट रक्त किसी थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे की जीवन आयु को लगभग एक माह तक बढ़ा देता है। गर्भवती महिलाओं को भी प्रसव के दौरान रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में रक्तदान शिविर समाज के लिए बेहद उपयोगी साबित होते हैं।

शिविर में ब्लड बैंक सुपौल से काउंसलर किरण मिश्रा, इंचार्ज ठाकुर चंदन, लैब टेक्नीशियन स्तुति गुप्ता, नर्सिंग स्टाफ दीपशिखा, पैरामेडिकल स्टाफ राजा कुमार एवं श्यामसुंदर कुमार की टीम ने सक्रिय योगदान दिया। वहीं रेफरल अस्पताल राघोपुर की ओर से बीएचएम नोमान अहमद, एएनएम रानी कुमारी और मोनिका कुमारी ने सहयोग प्रदान किया।

शिविर की सफलता में संगठन के अध्यक्ष गुड्डू कुमार, सचिव मो. अरमान, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, अमर कुमार, मयंक गुप्ता, कन्हैया दास, बबलू गुप्ता, गणेश शर्मा, मो. अकबर अली और प्रमोद गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

स्थानीय लोगों ने संगठन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर न केवल जरूरतमंदों की जान बचाते हैं बल्कि समाज में मानवता और सेवा की भावना को भी मजबूत करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं