Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिजली संकट को लेकर उपभोक्ताओं का हंगामा, डेढ़ घंटे तक रहा किया सड़क जाम


सुपौल। बिजली की बदतर स्थिति से नाराज़ उपभोक्ताओं ने गुरुवार को सुपौल–सिंहेश्वर मुख्य मार्ग पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। यह जाम करीब 1 घंटे 30 मिनट तक चला, जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

आक्रोशित लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से मात्र 2–3 घंटे ही बिजली मिल पा रही है, जिससे क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विद्यार्थियों और छोटे बच्चों को पढ़ाई में सबसे अधिक कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले चार दिनों से तो पूरे वार्ड में लगातार अंधेरा पसरा हुआ है, बावजूद इसके विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

स्थानीय उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली समस्या को लेकर विभाग को कई बार लिखित आवेदन दिया गया था और अधिकारियों से बार-बार शिकायत भी की गई, लेकिन सुनवाई न होने पर मजबूरन उन्हें सड़क जाम करना पड़ा।

जाम की सूचना मिलते ही विद्युत सहायक अभियंता आशुतोष कुमार शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने उपभोक्ताओं से बातचीत कर जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया।

इस मामले में एसडीओ ने बताया कि डीकही घाट वार्ड नंबर-04 में लगभग 400 उपभोक्ता हैं। बिजली आपूर्ति सुचारु करने के लिए क्षेत्र में दो भागों में ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले चार दिनों के भीतर समस्या का समाधान कर उपभोक्ताओं को बिजली संकट से राहत दिलाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं