सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे चार युवकों में से दो को स्थानीय पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सअनि नीरज आचार्य बुधवार की रात पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती पर थे। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि गढ़िया शिव मंदिर से लगभग 100 मीटर पहले एनएच-27 से गढ़िया गांव जाने वाली पक्की सड़क पर चार युवक आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी युवक भागने लगे, जिनमें से अवधेश कुमार यादव (22) एवं मिथलेश कुमार यादव (20), दोनों गढ़िया वार्ड 13 निवासी, को पुलिस ने दबोच लिया।
गिरफ्तार युवकों की तलाशी में अवधेश के पास से लोडेड पिस्टल और मिथलेश के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने चोरी की योजना बनाने की बात स्वीकार की तथा फरार साथियों के नाम फूलकुमार यादव (22) निवासी ललितग्राम थाना क्षेत्र और गुलाब यादव (25) निवासी गढ़िया वार्ड 14 बताए।
थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं