सुपौल। भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय एवं इसके समस्त बीओपी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में शनिवार को भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले जनसमुदाय को नशे के दुष्प्रभाव, स्वास्थ्य और सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने किया।
रैली में बटालियन के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान, सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों के साथ स्कूली छात्र-छात्राएँ भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने बताया कि एसएसबी 45वीं बटालियन समय-समय पर भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहती है और आगे भी जन सामान्य से जुड़े अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं