Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

45वीं एसएसबी बटालियन की समस्याओं और भूमि अर्जन पर हुई डीएम ने की अहम बैठक




सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को लहटन चौधरी सभागार, सुपौल में 45वीं एसएसबी बटालियन से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं भूमि अर्जन पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सुपौल, कार्यवाहक कमांडेंट 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल वीरपुर सतीश रंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुपौल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी सुपौल को निर्देश दिया गया कि सभी बीओपी में स्थापित पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की 15 दिनों के अंदर जांच कर उसे चालू कराना सुनिश्चित करें। जहां पेयजल आपूर्ति स्थापित नहीं है वहां जल्द से जल्द व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।

साथ ही संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीमा क्षेत्र में 45वीं एसएसबी बटालियन वीरपुर के 16 बीओपी के लिए अर्जित भूमि के सटे अतिरिक्त प्रस्तावित भूमि को चिन्हित कर शीघ्र जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि प्रस्ताव प्राप्त होते ही भूमि अर्जन की प्रक्रिया तुरंत शुरू करें।

कोई टिप्पणी नहीं