सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बटालियन के प्रभारी कमाडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने की। बैठक का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण, सीमाई सुरक्षा सुदृढ़ करना और प्रशासनिक समन्वय को मजबूत करना था।
बैठक में एसएसबी मुख्यालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार संरचित समन्वय तंत्र विकसित करने को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ घंटों विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी, मानव तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी और प्रतिबंधित वस्तुओं की आवाजाही को रोकने के लिए सूचनाओं का समयबद्ध आदान-प्रदान और संयुक्त अभियान चलाने की रणनीति पर सहमति बनी।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में गश्ती बढ़ाने, नाका चेकिंग तेज़ करने और तीसरे देश के नागरिकों की पहचान और निगरानी पर भी विशेष बल दिया गया।
बैठक में मानसून के दौरान बाढ़ जैसे आपदा संभावित हालात से निपटने की तैयारी की समीक्षा की गई। साथ ही, दोहरी नागरिकता रखने वालों की पहचान और जमीनी स्तर पर अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, निर्मली एसडीपीओ, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल (निर्मली), मुकेश कुमार सिंह (रतनपुरा), दीपक कुमार (भीमनगर), संजय दास (भपटियाही), राजू कुमार (कुनौली), रामानुज सिंह (डगमारा), सियावर मंडल (निर्मली), भीमनगर कस्टम सुपरिटेंडेंट, तथा एसएसबी के डिप्टी कमाडेंट प्रवीण कुमार कौशिक, हरजीत राव एवं सुमन सौरभ सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सभी अधिकारियों ने सीमाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सामूहिक जिम्मेदारी के तहत दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
कोई टिप्पणी नहीं