Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जदयू कार्यालय में बीएलए टू की बैठक संपन्न, मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर दिए गए निर्देश



सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यालय में गुरुवार को सुपौल विधानसभा एवं नगर परिषद क्षेत्र के बीएलए टू की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने की। इस दौरान बीएलए टू कार्यकर्ताओं को आगामी विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रदेश से नियुक्त जिला पर्यवेक्षक मनीष कुमार यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहें, यह सुनिश्चित करना सभी बीएलए टू की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कम-से-कम 10 सक्रिय कार्यकर्ता इस कार्य में जुटे रहें, ताकि किसी भी नागरिक को नाम जुड़वाने में कोई कठिनाई न हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फर्जी और अवैध नामों को सूची में शामिल होने से रोकने की पूरी सतर्कता बरती जाए।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि बिहार में सरकार बनने के बाद से गरीब, वंचित एवं आमजन के कल्याण के लिए सैकड़ों योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना किसी जात-पात का भेदभाव किए पूरे बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बैठक में जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। सड़क निर्माण, बिजली व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी (400 से 1100 रुपए तक), और 125 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी जनहितकारी योजनाएं इसकी मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने न केवल भौतिक विकास किया है, बल्कि समाज से सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का भी प्रयास किया है।

बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने एवं मतदाता सूची में पारदर्शिता बनाए रखने पर बल दिया।

कोई टिप्पणी नहीं