सुपौल। विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार चंद्र ने की। इस मौके पर चिकित्सक डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, अनु सरवन, मूल्यांकन सहायक दिगंबर सिंह, स्वास्थ्य केंद्र उत्प्रेरक अनु कुमारी, विकास कुमार, आशा कार्यकर्ता, प्रतिभागी बच्चे एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले चार बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य, पोषण एवं शारीरिक विकास के आधार पर पुरस्कृत किया गया।
प्रथम पुरस्कार ₹1000 दिव्यांशु कुमार को मिला। द्वितीय पुरस्कार ₹500, तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार ₹250-₹250 के रूप में अन्य प्रतिभागी बच्चों को प्रदान किए गए। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य प्रबंधक रतीश कुमार झा ने स्तनपान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह का मुख्य उद्देश्य है धात्री माताओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करना, जिससे शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि जन्म के तुरंत बाद और जीवन के पहले छह माह तक केवल मां का दूध ही बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार है। छह माह के बाद दो वर्ष तक स्तनपान के साथ ऊपरी आहार देना भी आवश्यक है।
कोई टिप्पणी नहीं