सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला जनता दरबार में जिलाधिकारी सावन कुमार ने कुल 50 आवेदनों को प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी आवेदन पर अनावश्यक विलंब न हो।
जनता दरबार के दौरान वरीय उप समाहर्त्ता विकास कुमार कर्ण, संतीष रंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अंजु कुमारी, वरीय उप समाहर्त्ता मुकेश कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता शशि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा आलोक कुमार, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संदीप कुमार, राजस्व अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं