Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बैठक आयोजित


सुपौल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के प्रारूप प्रकाशन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के पत्रांक 23/2025/ERS (Vol-II) दिनांक 24 जून 2025 के निर्देशानुसार आज से निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों को प्रारूप निर्वाचक सूची की हार्ड कॉपी, सॉफ्ट कॉपी, छूटे हुए निर्वाचकों की सूची, बीएलओ की सूची एवं जिला पदाधिकारी का अपील पत्र प्रदान किया गया।

उन्होंने कहा कि जिन पात्र निर्वाचकों का नाम सूची से छूट गया है, वे प्रपत्र-06 के साथ शपथ-पत्र एवं आयोग द्वारा निर्धारित 11 वैध दस्तावेजों के माध्यम से संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ को आवेदन सौंप सकते हैं। इसके अलावा, सभी विधान सभा क्षेत्रों के प्रखंड मुख्यालय एवं नगर निकाय कार्यालयों में 2 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा, जहां नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने बीएलए की पुनः नियुक्ति कर उसकी सूची नये प्रपत्र में उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों का युक्तिकरण 1200 निर्वाचकों के आधार पर किया गया है, जिसकी स्वीकृति आयोग ने प्रदान कर दी है।

इसके अतिरिक्त, आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में EVM/VVPAT वेयरहाउस का बाह्य निरीक्षण भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं