सुपौल। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में फैंसी फुटबॉल मैच का रोमांच देखने को मिला। इस विशेष मुकाबले में प्रशासन-11 और पब्लिक-11 आमने-सामने हुए, जिसमें प्रशासन-11 ने 2-0 से जीत दर्ज की।
प्रशासन-11 की कप्तानी जिलाधिकारी सावन कुमार ने की, जबकि उपकप्तान की भूमिका पुलिस अधीक्षक आर.एस. सारथ ने निभाई। टीम में अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार, वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार कर्ण, मुकेश कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। दूसरी ओर, पब्लिक-11 की कप्तानी राजेन्द्र प्रसाद यादव ने संभाली।
मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने तेज़ और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन प्रशासन-11 ने बेहतरीन तालमेल और रणनीति के दम पर दो गोल दागकर जीत अपने नाम कर ली।
दर्शकों ने पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया। मैच के बाद जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रशासन और जनता के बीच आपसी तालमेल और सौहार्द मजबूत होता है। उन्होंने दोनों टीमों की खेल भावना की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं