Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : भगवानपुर पंचायत भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत सरकार भवन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया चंदन राम ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य अर्चना मेहता उर्फ किरण कुशवाहा उपस्थित रहीं। उन्होंने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने डांस, भाषण, हास्य-व्यंग्य, एकल गीत सहित कई विधाओं की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति गीतों की गूंज से पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर हो गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों व अभिभावकों की भीड़ उपस्थित रही और बच्चों के उत्साहवर्धन में तालियों से सभागार गूंज उठा। मुखिया की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पारितोषिक भी दिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया चंदन राम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को याद करने का अवसर देता है। वहीं मुख्य अतिथि अर्चना मेहता ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कला एवं अन्य क्षेत्रों में भी निखरने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

इस मौके पर पूर्व मुखिया देवेंद्र दास, सरपंच बिरेन पासवान, बबन कुमार मेहता, एसएसबी के जवान, पुलिस बल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं