सुपौल। सिंचाई प्रमंडल वीरपुर के कमांड क्षेत्र अंतर्गत नहरों में अंतिम छोर तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कृषकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जल संसाधन विभाग सहरसा के मुख्य अभियंता सिंचाई सर्जन एवं कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल वीरपुर ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में बसंतपुर एवं छातापुर प्रखंड के भीमनगर, बसंतपुर, हृदय नगर, घूरना, टूट्टी, लक्ष्मीनिया, मधुबनी, भीमपुर और मनगंज पंचायतों के कृषक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान किसानों ने नहरों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों को विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखा।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा और नहरों में पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही विभाग ने किसानों से सहयोग की अपील भी की, ताकि सिंचाई व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित की जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं