सुपौल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुपौल सदर अनुमंडल में आम मतदाताओं के लिए स्थापित EVM डेमोंसट्रेशन सेंटर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। यह केंद्र 15 जुलाई से कार्यरत है।
शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सुपौल विधानसभा क्षेत्र, इंद्रवीर कुमार ने केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार भी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में पंजीयों की जांच की गई तथा मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का बारीकी से परीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग केंद्र पर आकर EVM के संचालन के संबंध में जानकारी ले रहे हैं। यहां मतदाता प्रयोगात्मक तौर पर वोट डालकर मशीन की प्रक्रिया को समझ रहे हैं। जिन मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई होती है, उन्हें प्रतिनियुक्त कर्मी आरती कुमारी द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया समझाई जाती है।
एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने आम लोगों से अपील की कि वे केंद्र पर आकर EVM के बारे में जानकारी प्राप्त करें और यह सुनिश्चित करें कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित एवं पारदर्शी है। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए काफी लाभकारी है। अब तक लगभग 700 लोगों ने इस केंद्र पर प्रायोगिक वोट डालकर EVM के संचालन की जानकारी हासिल की है।
कोई टिप्पणी नहीं