सुपौल। त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित आरकेबीए हाई स्कूल परिसर में गुरुवार को जिलाधिकारी सावन कुमार ने विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत बनाए गए क्लस्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन मतदाताओं के दस्तावेज अब तक ऑनलाइन अपलोड नहीं किए गए हैं, उनके दस्तावेजों को शीघ्रता से संग्रहित कर अपलोड किया जाए। साथ ही संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को निर्देश दिया गया कि दावा-आपत्ति प्राप्त करने एवं उन पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में बीएलओ स्तर पर गहन एसआईआर (स्पेशल इंस्ट्रक्शनल रिविजन) एक्टिविटी चल रही है, जिसके तहत वे कार्यों की मैदानी निगरानी करने पहुंचे हैं। जिलाधिकारी ने संतोष जताते हुए कहा कि अधिकांश बीएलओ द्वारा कार्य किया गया है, जबकि कुछ शेष बीएलओ को तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए पारदर्शिता, जिम्मेदारी और तत्परता से कार्य करना आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं