सुपौल। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना तथा मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना के लाभ को लेकर जिले में पंजीयन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 25 अगस्त को किशनपुर प्रखंड के दुबियाही पंचायत स्थित दीघिया गांव में स्थानीय कलाकारों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने उपस्थित कलाकारों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कलाकारों के पंजीयन के बाद उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही कलाकार पेंशन योजना और गुरु-शिष्य परंपरा योजना से जुड़कर पारंपरिक कला एवं संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।
बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकार मौजूद रहे और योजनाओं का लाभ उठाने हेतु पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।
कोई टिप्पणी नहीं