Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : पान दुकानदार पर चाकू से हमला, नकदी लूटकर फरार हुए हमलावर



सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के चिलौनी पुल के पास रविवार रात अपराधियों ने एक पान दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने दुकान पलट कर नकदी भी लूट ली। घटना रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है।

घायल की पहचान डपरखा वार्ड 25 निवासी 59 वर्षीय अनंतलाल सरदार के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि शाम को दुकान पर बैठे थे, तभी जदिया थाना क्षेत्र के तमकुलहा निवासी अमित सरदार बिना पैसे के पान व गुटखा मांगने पहुंचा। इनकार करने पर धमकी देकर चला गया। कुछ देर बाद वह अपने दो साथियों के साथ बाइक पर पहुंचा और तीनों ने अचानक दुकानदार पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।

हमले में अनंतलाल सरदार के चेहरे, गर्दन, आंख और माथे पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने घायल को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि यह गंभीर शारीरिक हमला है, फिलहाल मरीज की स्थिति स्थिर है।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके पास रखे डेढ़ लाख रुपये भी छीन लिए, जो उसने बैंक से लोन के रूप में निकाले थे। वहीं, पुलिस को दिए गए फर्द बयान में पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने दुकान का काउंटर पलटकर गल्ला से करीब दस हजार रुपये निकाले।

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और फर्द बयान दर्ज कर थाना कांड संख्या 439/25 दर्ज किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं