सुपौल। सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष किशोर ठाकुर ने की। तिरंगा यात्रा छिटही हनुमान नगर पंचायत के शिव मंदिर प्रांगण से शुरू होकर लौकहा, झिल्लाडुमरी, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, पिपरा खुर्द, भपटियाही समेत विभिन्न पंचायतों में पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए और लोगों से हर घर में झंडोत्तोलन करने की अपील की।
यात्रा का समापन बीएन इंटर कॉलेज, भपटियाही के प्रांगण में हुआ। इस मौके पर छातापुर विधानसभा प्रभारी रामकुमार राय, प्रभु कुमार मेहता, विजय कुमार सिंह, मुकेश मेहता, राधेश्याम मेहता, नरेंद्र मुखिया, अजय सिंह, चंदन गुप्ता, परमेश्वर मुखिया, भवी लाल शर्मा, तारानंद मुखिया, कामेश्वर सिंह, ओम प्रकाश साह, राजेश ठाकुर, मनोज साह, विष्णुदेव महतो, रविंद्र सिंह, रविंद्र कुमार मेहता, जितेंद्र पासवान, मनीष कुमार, सोनू कुमार, अमरेंद्र राय, बेचन राय, श्याम सुंदर राय सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने आजादी के अमृत महोत्सव की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को बनाए रखने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं