सुपौल। छातापुर प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल के समीप गुरुवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर रक्षा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन यथासंभव काउंसिल के बैनर तले किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पनोरमा ग्रुप के सीएमडी एवं यथासंभव के संस्थापक संजीव मिश्रा शामिल हुए।
रक्षा उत्सव में छातापुर और बसंतपुर प्रखंड की सैकड़ों महिलाएं एवं यथासंभव काउंसिल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार ने किया। स्कूल के छात्रों ने रक्षाबंधन पर आधारित गीत-संगीत के साथ सामूहिक और एकल नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को और भी भावुक और उल्लासमय बना दिया।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने संजीव मिश्रा को तिलक लगाकर राखी बांधी और उनसे जीवनभर रक्षा और सहयोग का वचन लिया। श्री मिश्रा ने भी सभी महिलाओं को उपहार भेंट कर अपना स्नेह और सम्मान प्रकट किया।
अपने संबोधन में संजीव मिश्रा ने कहा कि यह रक्षाबंधन मेरे जीवन का गौरवशाली क्षण है। आप सभी ने जो स्नेह दिया, वह मेरे लिए अमूल्य है। मैं वादा करता हूं कि जीवन भर 24 घंटे आप सभी के साथ रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि यथासंभव काउंसिल एक सामाजिक संस्था है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं जरूरतमंदों को सहयोग पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है। उनका सपना एक शिक्षित, समृद्ध और भ्रष्टाचारमुक्त छातापुर बनाना है।
उन्होंने आगामी सप्तकोशी होटल बीरपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी लोगों से शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा. रेजा फैजी ने फिल्मी सितारों जैसे शाहरुख खान, सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती, राजपाल यादव, शक्ति कपूर और जॉनी लीवर की मिमिक्री कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
इस अवसर पर ब्लॉगर चांदनी सरदार, राजेश्वरी पश्चिमी, पूर्व सरपंच ललिता देवी, विनय कुमार मंडल, पुनम पाठक, कोमल कुमारी समेत कई प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
मौके पर मोनू मिश्रा, दीपक दिलवर, आदित्य पाठक, मुकुंद ठाकुर, अमन यादव, जय सिंह, अमन पांडेय, जनीफ खान, राजू खान, छोटन मोदक, हरी मिश्रा, बादल झा, वर्षा, चांदनी सरदार, बबिता, पूनम सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं